रायबरेली-एस पी का आदेश ठेंगे पर ,महिला को निर्वस्त्र करने में नहीं हुई कार्रवाई

रायबरेली-एस पी का आदेश ठेंगे पर ,महिला को निर्वस्त्र करने में नहीं हुई कार्रवाई

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली - मारपीट के दौरान महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश के मामले में एस पी का आदेश भी ऊंचाहार पुलिस नहीं मान रही है । एस पी ने इसमें राजस्व टीम के साथ विवाद निपटाने और विधिक कार्रवाई का आदेश दिया था । फिर भी मामला जस का तस बना हुआ है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव फूल की बाग मजरे सवैया हसन का है ।गांव की रहने वाली अनीता का कहना है कि गांव में नाली का निर्माण हो रहा था। उसके दरवाजे के तरफ बढ़कर नाली बनाई जा रही थी ।जिसका उसने विरोध किया और कहा कि पहले भूमि की पैमाइश हो जाए उसके बाद नाली का निर्माण हो। इस बात को लेकर गांव के कुछ लोग उलझ गए और उसके पति तथा उसके ससुर को बुरी तरह मारा पीटा। बीच बचाव करने पहुंची महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई। महिला ने इस बारे में कोतवाली पहुंचकर शिकायत की थी ,किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची महिला ने शिकायती पत्र सोपा था और मामले में जांच तथा कार्रवाई की मांग की है। इसमें एस पी ने ऊंचाहार कोतवाल को राजस्व टीम के साथ विवाद निपटाने और प्रकरण में विधिक कार्रवाई का आदेश दिया था । एस पी के आदेश के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।