रायबरेली- कोटवा मदनिया कैलाश पुर के तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रायबरेली- कोटवा मदनिया कैलाश पुर के तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महराजगंज/रायबरेली- विकासखंड क्षेत्र के कोटवा मदनिया कैलाश पुर स्थित ब्रह्मचारी नटवीर बाबा के स्थान पर जनवरी माह में लगने वाले तीन दिवसीय मेले में प्रथम दिन से ही हजारों की संख्या में भक्तों ने नटवीर बाबा की कुटी पर पहुंच कर दर्शन कर पूजा अर्चना की। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ व विधि विधान से हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
    आपको बता दें कि, नटवीर बाबा की कुटी पर 26- 27- 28 जनवरी को लगने वाले मेले में दिन में तीनों दिन रामलीला का पाठ व रात्रि में नौटंकी का कार्यक्रम किया गया। बाबा की मान्यता यह है कि, जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी अर्जी लगाता है तो बाबा उसकी हर मुराद पूरी करते हैं, और नटवीर बाबा की महिमा भक्तों पर हमेशा बनी रहती हैं। तीन दिवसीय मेले में स्थानीय और दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से हजारों श्रद्धालुओ ने आकर पूजा अर्चना कर मेले का भरपूर आनंद उठाया व प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया। यहां प्रतिवर्ष जनवरी माह में मेला कमेटी द्वारा श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ के पश्चात हवन पूजन कराया जाता है। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। मेले में क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से दुकानदार आकर अपनी-अपनी दुकान मेला ग्राउंड में सजाते हैं। नटवीर बाबा के नाम से जाना जाने वाला तीन दिवसीय मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की चहल-पहल थी जो दिन चढ़ने के साथ हजारों लोगों में भर गया और मेले में काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने कुटी पर माथा टेका तत्पश्चात नटवीर  बाबा की भूमि पर पूजा अर्चना कर दर्शन किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया। इस मौके मेला कमेटी के अध्यक्ष राम अभिलाष लोधी, हंस बहादुर लोधी, तेज बहादुर लोधी, अखिलेश , रामकिशन, नंदकिशोर लोधी, राम प्रताप लोधी, राम शंकर लोधी, दिनेश कुमार लोधी, जमुना प्रसाद, महेश लोधी, रामखेलावन आदि श्रद्धालु उपस्थित।