रायबरेली-बिजली के बिल को सही करने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली जाने कैसे,,

रायबरेली-बिजली के बिल को सही करने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली जाने कैसे,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली -ऊंचाहार में बिजली के बिल को सही करने के नाम पर की जा रही है, अवैध वसूली जहां उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं ,वहीं ऊंचाहार विद्युत विभाग में इस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त  है, उपभोक्ता से 50000 लेकर महेश 139 17 रुपए बिल पर जमा किए जाते हैं, जिसकी उपभोक्ता को कोई भी जमा पर्ची नहीं दी जाती, ताजा मामला ऊंचाहार के अलीगंज का है, जहां के निवासी राजा राम पुत्र महावीर जिनका कनेक्शन संख्या 2049706000 है , बिजली का बिल लगभग 88000 के आसपास था विद्युत विभाग की टीम ओटीएस कैंप के दौरान उनका कनेक्शन काट देती है, इसके बाद उनको बिजली घर बुलाकर 50,000 रूपए पर मामला सेट किया जाता है, उपभोक्ता से 50,000 रूपए लेकर उसके पुराने मी संख्या DB0578 पर बिल को सही किया जाता है ,जिसका मीटर यूनिट महेज 507 दिखाया जाता है ,और बिल को रिवाइज कर दिया जाता है ,बिल पर 13970 राजस्व जमा किया जाता है, जबकि उपभोक्ता के परिसर पर नया मीटर 2246 228 लगा हुआ है। ऐसे ऊंचाहार विद्युत विभाग में किया जा रहा है । भ्रष्टाचार का खेल जबकि उपभोक्ता बिजली के बिल सही करने के लिए उपकेंद्र से लेकर डिवीजन तक सालों से चक्कर काट रहे हैं । इस बाबत अधिशासी अभियंता ने बताया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, उपभोक्ता का डिटेल भेजे जांच  कराया जाएगा ।