रायबरेली-सात घंटे ठप रही जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति , बिजली के लिए परेशान रही लाखों की आबादी

रायबरेली-सात घंटे ठप रही जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति , बिजली के लिए परेशान रही लाखों की आबादी

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - भीषण उमस के बीच सोमवार को दिन भर जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित रही । दो किस्तों में कुल सात घंटे इस उपकेंद्र की आपूर्ति की ठप रखा गया । जिससे क्षेत्र की लाखों की आबादी बिना बिजली के परेशान रही ।
      सोमवार को क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति में प्रातः पांच बजे से आठ बजे तक और दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रोस्टिंग की गई है । इस कारण से पूरा दिन इस उपकेंद्र के सभी फीडर बंद रहे । जमुनापुर उपकेंद्र से ऊंचाहार के पश्चिमी भाग समेत गौरा ब्लाक के कई गांवों को आपूर्ति की जाती है । बिजली न मिलने से क्षेत्र की लाखों की आबादी भीषण गर्मी में परेशान रही । ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बिजली न मिलने से धान की रोपाई के लिए पानी के लिए परेशान रहे । किसानों ने बताया कि इस समय रात दिन अधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है । जिससे किसानों की धान की रोपाई पिछड़ रही है । जो आपूर्ति  दी जाती है , उसमें इतना लो वोल्टेज रहता है कि रोशनी भी नहीं मिल पाती हैं।

इन गांवों की ठप रही आपूर्ति 

सोमवार को दिन भर जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित रहने के कारण क्षेत्र के सैंकड़ों गांव प्रभावित हुए है । जिसमें प्रमुख रूप से जमुनापुर , ईश्वरदासपुर, किसुनदास पुर, कामोली , रामदीन का पुरवा , रामपुर ,पूरे डांडे पर , बाहरपुर, गनपी , रामसांडा , दौलतपुर , पूरन शाह पुर , गुलरिहा , पनवारी, नजनपुर, पूरे डिंगुर , पूरे बरइन, सवैयाधनी , किरवाहार ,मुंडीपुर , पूरे राम जियावन , नेवादा , पचखरा ,  कोटिया चित्रा , गोकना , बटौवापुर , पूरे राम बक्स , पूरे बिंदा पांडेय , शहजादपुर , पहाड़ी , त्रिभुवन का पुरवा आदि गांवों के लाखों की आबादी को बिजली नहीं मिल पाई है ।