रायबरेली-कोतवाल ने ऐसा बिछाया जाल कि फंस गया 13 दिन से फरार चल रहा पत्नी का हत्यारा

रायबरेली-कोतवाल ने ऐसा  बिछाया जाल कि फंस गया 13 दिन से फरार चल रहा पत्नी का हत्यारा

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली -  पत्नी की गला दबाकर हत्या करके फरार चल रहा हत्यारा पति पुलिस के चंगुल में फंस गया है । 13 दिनों से पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी । वह मंगलवार की रात क्षेत्र से भागने के चक्कर में तिवारीपुर चौराहा पर साधन के इंतजार में खड़ा था । इस बीच कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने ऐसा जाल बिछाया कि  हत्यारा गिरफ्त में आ गया।
      घटना बीते माह 27 जून की है। क्षेत्र के गांव पूरे झमनी मजरे ऐहारी बुजुर्ग निवासिनी  महिला प्रतिमा का शव उसके घर में फंदे पर लटकता हुआ मिला था। इस घटना में उसके पति, सास ,ससुर, देवर और ननद को आरोपित किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर मारपीट के निशान मिले और गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई । घटना के बाद से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी। इस बीच मुखबिर द्वारा पुलिस को यह सूचना मिली कि घटना का मुख्य आरोपित मृतका का पति क्षेत्र से भगाने के फिराक में तिवारीपुर चौराहा के पास खड़ा होकर साधन के इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर कोतवाल ने चारों तरफ पुलिस का जाल बिछाया और उसे दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपित पति शिव ओम पांडेय को मंगलवार की रात क्षेत्र के तिवारीपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।जिसे बुधवार को जेल भेजा गया है । अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।