रायबरेली -सपा के बागी MLA मनोज पांडेय रामलला के दर्शन करने जाएंगे अयोध्या!!

रायबरेली -सपा के बागी MLA मनोज पांडेय रामलला के दर्शन करने जाएंगे अयोध्या!!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
सपा विधायक मनोज पांडेय कल रामलला की भक्ति में रहेंगे लीन, सोशल पर खुद दी जानकारी


उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त बड़ी हलचल मची हुई है क्योंकि समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ने का बड़ा निर्णय लिया है और निर्णय भी श्री राम के नाम पर लिया है जी हां अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बदले बदले तेवरों के बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने अब पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का निर्णय लिया है और इस निर्णय को अब धीरे-धीरे औपचारिकताओं के दौर से निकलकर लोगों को शुभ विवाह से दूर करके उनको एक निश्चित निर्णय तक पहुंचाने के लिए सपा विधायक जुटे हुए हैं जिसके क्रम में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक रहे वह रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज कुमार पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट की जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि आगामी 29 फरवरी को वह अयोध्या श्री रामलला के मंदिर जाएंगे दर्शन करने और इस पोस्ट के बाद से यह तो निश्चित हो गया कि अब राम भक्ति में भाजपाइयों के साथ सपाई विधायक भी लीन हो रहे हैं