रायबरेली-कुदरत का करिश्मा , महिला ने एक साथ दिया तीन पुत्र रत्न को जन्म,,,,?

रायबरेली-कुदरत का करिश्मा , महिला ने एक साथ दिया तीन पुत्र रत्न को जन्म,,,,?

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - कुदरत की लीला अपरम्पार है । प्रकृति कभी कभी ऐसा कुछ कर देती है कि अक्ल हैरान रह जाती है । ऐसा ही एक अद्भुद प्रसव शुक्रवार को ऊंचाहार ने हुआ है । एक प्रसूता ने मात्र 6 मिनट में तीन पुत्र को जन्म दिया है । सभी पूरी तरह स्वस्थ है ।
    यह अद्भुद घटना नगर के एक निजी नर्सिंग होम में हुई है । आश्चर्य की बात यह है कि यह प्रसव बिना आपरेशन के सामान्य तौर पर कराया गया है । क्षेत्र के गांव लल्ला सिंह का कोट मजरे पयागपुर नन्दौरा गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी नीलम उम्र 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था । नीलम को यह दूसरा प्रसव था । इससे पूर्व उसे एक पुत्र है । बताया जाता है कि सामान्य प्रसव के लिए प्रसूता को आवश्यक दवाएं और इंजेक्शन दिया गया । उसके बाद प्रसव कक्ष में एक एक करके प्रसूता ने तीन पुत्र रत्न को जन्म दिया । जिससे पूरा प्रसव कक्ष नवजातों के रोने की मधुर आवाज से गूंज उठा । उधर पूरा अस्पताल इस पर हैरान था , किसी की अक्ल काम नहीं कर रही थी । चिकित्सक पूजा यादव ने बताया कि उनके जीवन में यह पहला केस था । अखबारों ने सर्जरी के द्वारा तीन बच्चों का प्रसव पढ़ा था , किंतु यह नार्मल डिलिवरी थी । सब कुछ उनकी निगरानी में हुआ । उन्होंने बताया कि तीनों नवजातों का वजन सामान्य है । बॉडी सिस्टम भी नार्मल है । जच्चा और तीनो बच्चा सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं । फिर भी उन्हें निगरानी में रखा गया है ।
     बताया जाता है कि जब यह प्रसव हुआ और लोगों को जानकारी हुई तो देखने के लिए अस्पताल ने भीड़ लग गई । किंतु वार्ड में संक्रमण न प्रवेश हो , इसके लिए वार्ड में सामान्य प्रवेश पर रोक लगा दी गई है । उधर प्रसूता के परिवार में एक साथ तीन पुत्र के आगमन पर खुशियां छाई हुई है । सुनील कुमार ने पूरे अस्पताल में इस मौके पर मिठाई बांटी है ।