रायबरेली-अनियंत्रित होकर सड़क पर पकड़ा ई रिक्शा , दो घायल

रायबरेली-अनियंत्रित होकर सड़क पर पकड़ा ई रिक्शा , दो घायल

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - सवारियां लेकर जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर होकर सड़क पर पलट गया, जिसमें बैठी दो सवारियां घायल हो गई, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामला नगर के बस स्टैंड का है, जहां शुक्रवार की दोपहर सवारियां लेकर जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें बैठी सुरेखा 40 वर्ष निवासी पट्टी रहस कैथवल तथा गुड्डी देवी 55 वर्ष निवासी ब्रहमौली थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ घायल हो गई, स्थानीय लोगों ने आनन फानन घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल महिलाओं का उपचार किया जा रहा है।