रायबरेली-अधेड़ ने पुल से गंगा में लगा दी छलांग , दूसरे दिन बरामद हुआ शव

रायबरेली-अधेड़ ने पुल से गंगा में लगा दी छलांग , दूसरे दिन बरामद हुआ शव

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - घर से राशन लेने निकले अधेड़ ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी । नदी में डूबे अधेड़ के शव को पुलिस व गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन बरामद किया गया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।
        मामला क्षेत्र के पूरे तीर गंगा में बने पुल का है । क्षेत्र के पूरे गुलाब मजरे कंदरांवा गाँव निवासी अशोक राज विश्वकर्मा 50 वर्ष फर्नीचर मिस्त्री था।जो रविवार को कोटे की दुकान से राशन लाने के बाद घर से कहीं चला गया।देर शाम गाँव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से परिजनों को उसके पूरे तीर मजरे खरौली स्थित घाट पर गंगा नदी में डूबने की जानकारी मिली।तो परिजनों की सूचना पर पीआरवी पुलिस ने घटना की छानबीन की।जिसके बाद देर रात जानकारी पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा व घना कोहरा होने के कारण उस वक्त उसे खोजना संभव नहीं था।सोमवार की सुबह कोतवाल सजंय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ,जिसके बाद गोताखोरों की मदद से पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की तो लगभग चार घण्टे रेस्क्यू के बाद घाट से तकरीबन 500 मीटर दूर फतेहपुर जिले की नौबस्ता चौकी के पास गंगा नदी में उसका शव बरामद हुआ।
मृतक के परिवार में पत्नी रेखा के अलावा चार बेटे व एक बेटी है, जिनका घटना के बाद से रोरोरोकर बुरा हाल है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि अधेड़ नशे का आदी था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।