रायबरेली-घर में घुसकर किया तांडव ,तीन लोगों को पीटा

रायबरेली-घर में घुसकर किया तांडव ,तीन लोगों को पीटा

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-पुरानी रंजीत को लेकर कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर बड़ा तांडव किया है। महिलाओं और बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया गया है ।इस मामले में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना में तीन लोगों को सीएससी में भर्ती कराया गया है ।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनगंज का है ।गांव निवासी राम बहादुर का कहना है कि गांव के कुछ लोग आए दिन उनके साथ गाली-गलौज करते रहते हैं। शुक्रवार को उनके साथ गाली गलौज की गई  जब उन्होंने ऐसा करने से उन्हें रोका तो वह लोग उनके घर में घुस आए और घर में घुसकर जमकर तांडव किया  इस दौरान मारपीट करके उन्हें, उनकी बहू और उनके पोते को घायल कर दिया गया है  इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अस्पताल में तीन घायलों को भर्ती कराया गया है ।कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है, घटना की जांच की जा रही है ।