रायबरेली-दो बाईकों की भिड़ंत में दंपति घायल

रायबरेली-दो बाईकों की भिड़ंत में दंपति घायल

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-दो बाइकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दंपति घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के गांव पहलवान का पुरवा मजरे ख़ालिकपुर कलां निवासी लल्लन 30 वर्ष पत्नी पिंकी 28 वर्ष को बाइक से लेकर शुक्रवार की दोपहर लक्ष्मीगंज बाजार में सामान लेने गया था।जहां से वापस घर लौट रहा था ,तभी पाईंदापुर गाँव के निकट सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।घटना में दंपति सड़क पर गिरकर घायल हो गये, राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दंपति सीएचसी आये हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।