Raibareli-भैंस से टकराकर पति पत्नी घायल हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर

Raibareli-भैंस से टकराकर पति पत्नी घायल हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


डलमऊ-रायबरेली-मोटरसाइकिल से  अपने घर जा रहे पति-पत्नी भैंस से टकराकर  गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों की  चीख-पुकार  सुनकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर पत्नी की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नरसंवा गांव निवासी अवधेश कुमार 32 वर्ष पुत्र रामदीन अपनी पत्नी लाजवंती के साथ घुरवारा से दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी घुरवारा स्थित एक पुल के पास वह एक भैंस से टकरा गए जिससे उनकी पत्नी को गंभीर छोटे आई स्थानी लोगों  की मदद से दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर लाजवंती की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक विनीत सिंह ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।