रायबरेली-सरेआम महिला के साथ हूई छेड़छाड़ , फिर हुई जंग जाने कैसे,,,,?

रायबरेली-सरेआम महिला के साथ हूई छेड़छाड़ , फिर हुई जंग जाने कैसे,,,,?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - शादी करने के बाद दुल्हन घर पहुंची तो वहां आयोजित समारोह में मनचलों का जमावड़ा था । एक महिला पर फब्तियां कसी गई , उसके साथ छेड़छाड़ हुई । उसके बाद पूरा समारोह जंग का मैदान बन गया । जमकर मारपीट हुई , जिसमें कई लोग चोटिल हो गए।
     मामला ऊंचाहार नगर से जुड़े मास्टर गंज का है । इस मुहल्ले के रहने वाले महिला की गुरुवार को शादी थी । सुबह बारात गई और शाम को दुल्हन के साथ बारात लौटी तो पूरे मुहल्ले में जश्न का माहौल था । शादी वाले घर के दरवाजे पर सैकड़ों की भीड़ जमा थी । नाच गाना हो रहा था । इस बीच भीड़ में शामिल कुछ मनचलों ने एक युवती पर पहले फब्तियां कसना शुरू किया , उसके बाद उन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी । महिला ने विरोध किया तो बात बढ़ गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई । जिसमें दोनो पक्ष से दर्जनों लोग भिड़ गए । पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है । इस मारपीट में कई लोग घायल हुए है। घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में की गई है । शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मुहल्ले के कुछ युवक काफी समय से एक महिला के पीछे पड़े है । पूर्व में भी उसके साथ हरकत की गई हैं। वह महिला के साथ जबरदस्ती करना चाहते है। महिला का कहना है कि उन लोगों ने कुछ बाहरी लोगों को बुला रखा है , जिनसे उसके साथ गलत कांड करवा सकते हैं । उधर कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि गांव के दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है । इसी विवाद में मामूली मारपीट हुई है । मामले में कार्रवाई की जा रही है ।