रायबरेली-ग्राम सभा की भूमि पर हो गया निर्माण , अवरुद्ध हो गया रास्ता

रायबरेली-ग्राम सभा की भूमि पर हो गया निर्माण , अवरुद्ध हो गया रास्ता

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -भूमिधरी जमीन के पास स्थित ग्राम समाज की जमीन पर रोक के बावजूद जबरन कब्जा हो गया।  जिससे खेत के आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है । पीड़ित  ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ।
    मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बिछिया वादी का है । गांव के ओम प्रकाश यादव का आरोप है कि गांव के बाहर उनकी भूमिधरी जमीन है। जिसके आने-जाने का रास्ता पास में स्थित ग्राम समाज की जमीन से होकर जाता है। इस ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई तो मौके पर पहुंचे राजस्व और पुलिस की टीम ने अवैध कब्जा को हटाया था। उसके बाद मौके पर दोबारा कब्जा कर लिया गया है। जिससे उनके खेत में आने-जाने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। पीड़ित ने सोमवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप  और ग्राम समाज की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की गुहार लगाई है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने इस प्रकरण में राजस्व निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।