रायबरेली-धोखे से लिखा ली किसान की पूरी जमीन , नहीं दिया भुगतान

रायबरेली-धोखे से लिखा ली किसान की पूरी जमीन , नहीं दिया भुगतान

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बच्चे के इलाज के लिए किसान डेढ़ विश्वा जमीन बेचना चाहता था , किंतु धोखे से उसकी पूरी जमीन का बैनामा करवा लिया गया और उसे पैसे भी नहीं दिए गए । किसान को बाद में जब हकीकत पता चली तो उसने मामले की शिकायत की हैं।
     क्षेत्र के गांव बरगदही मजरे ऊंचाहार देहात निवासी लालचंद का कहना है कि उसके बेटे की तबियत काफी खराब है । जिसके इलाज के लिए वह अपनी डेढ़ विश्वा जमीन का सौदा दो लोगों के माध्यम से तीन लाख चालीस हजार रुपए में तय किया था । उसे तहसील के उपनिबंधक कार्यालय में लेजाकर बैनामा कराया गया । किंतु अभी तक उक्त राशि का भुगतान नहीं किया गया है । अब उसे पता चला कि डेढ़ विश्वा जमीन के स्थान पर उसकी अन्य सारी जमीन का बैनामा करा लिया गया है । इसकी जानकारी मिलने पर किसान ने कोतवाली समेत अन्य अधिकारियों से मामले की शिकायत की है ।