रायबरेली-एसडीएम ने कहा अवैध कब्जा हटवाने कोर्ट जाएं , अधिवक्ताओं ने खोल दिया मोर्चा , जमकर हुआ बवाल

रायबरेली-एसडीएम ने कहा अवैध कब्जा हटवाने कोर्ट जाएं , अधिवक्ताओं ने खोल दिया मोर्चा , जमकर हुआ बवाल

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - भूमि धरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके जबरन निर्माण कर लिया गया । मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई तो एसडीएम ने अपनी आख्या रिपोर्ट में लिखा कि अवैध कब्जा हटवाने के लिए सक्षम न्यायालय जाएं। इस बात को लेकर सोमवार को तहसील में खासा बवाल हो गया । अधिवक्ताओं ने एसडीएम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है । 
     मामला जगतपुर क्षेत्र के गांव कोडिया का है । गांव के वीरेंद्र बहादुर सिंह की भूमि संख्या 221 में तेजी का पुरवा गांव के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करके निर्माण कर लिया है । मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा लगातार शिकायत की गई , किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । इस मामले में उच्च स्तर पर शिकायत की गई तो एसडीएम ने अपनी आख्या रिपोर्ट में स्वीकार किया कि जिन लोगों ने वहां कब्जा किया है ,उनकी राजस्व अभिलेखों में वहां कोई भूमि नहीं है । अवैध निर्माण हटाने के लिए सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाए । इसी बात को लेकर सोमवार को तहसील के अधिवक्ता अक्रोषित हो गए और तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा है । अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय के सामने एकत्र होकर खूब नारेबाजी की है । विरोध प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से शिवपाल सिंह, चन्द मणी त्रिपाठी, डी वी सिंह, विपिन सिंह, विनोद शर्मा,धर्मेन्द्र पाठक, श्याम सुंदर भारतीय, विशाल चौरसिया, जे, वी मौर्या, सुरेश मौर्य, मेवालाल जैयन्त,गिरीश द्वेवेदी, सुभाष पटेल, दिनेश चन्द त्रिपाठी, विमल शुक्ला, अरुण सोनकर आदि शामिल थे ।