Raibareli-स्टेट बैंक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सेवाओं का एम्स में किया विस्तार

Raibareli-स्टेट बैंक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सेवाओं का एम्स में किया विस्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-स्टेट बैंक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए एम्स रायबरेली परिसर में अपनी नई शाखा की स्थापना की।
जिसका उद्घाटन प्रोफेसर अरविंद राजवंशी , अधिशाषी निदेशक एम्स रायबरेली के कर कमलों द्वारा किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक रायबरेली क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक,श्री ब्रज भानु सिंह ने नई शाखा को खोलने के संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि एसबीआई एम्स रायबरेली शाखा को खोलने का उद्देश्य एम्स परिसर में कार्यरत सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स , नॉन मेडिको स्टाफ वा प्रशासनिक विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी वा कर्मचारी को सुगमता वा सुचारू रूप से बैंकिंग सेवाएं देना है। हालाकि परिसर के बाहर के भी ग्राहक इस शाखा से बैंकिंग की समस्त सुविधाएं ले सकेंगे।
आगे उन्होंने बताया की इस शाखा में मिलने वाली सुविधाओं में खाता खोलना, जमा निकासी,ट्रांसफर,पासबुक प्रिंटिंग, डिमांड ड्राफ्ट,लॉकर, व्यतिगत ऋण, कार ऋण, गृह ऋण,गोल्ड ऋण 
वा विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्प प्रमुख हैं।
डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एसबीआई वा एम्स के द्वारा सम्मिलित वृक्षारोपण भी किया गया।
इस मौके में एम्स से डॉक्टर नीरज कुमारी , डीन एकेडमिक, श्री एस के सिंह,डीडीए, कर्नल यू एन राय फाइनेंशियल एडवाइजर,श्री के बी सिंह , प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर सुयश सिंह, एएमएस ,डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, डॉक्टर आर एस बेदी,श्री विशाल कुमार, अकाउंट ऑफिसर, वा एसबीआई से श्री आनंद सिंह चौहान,मुख्य प्रबंधक, श्रीमती चेतना शुक्ला,मुख्य प्रबंधक वा एसबीआई एम्स रायबरेली शाखा के प्रबंधक श्री अभिषेक प्रताप सिंह उपस्थित रहे।