रायबरेली-हिस्ट्रीशीटर ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी,,,,

रायबरेली-हिस्ट्रीशीटर ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी  

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली में सूचीबद्ध अपराधी ने गांव के एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी उसके मोबाइल फोन पर दी है । जिसकी उसने रिकार्डिंग कर ली । यही नहीं पुलिस उल्टा पीड़ित के विरुद्ध ही तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज कर ली । पीड़ित ने रिकार्डिंग के साक्ष्य समेत कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपा है ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे बकिया का है । गांव निवासी शुभम कुमार का कहना है कि पड़ोस के गांव इटौरा बुजुर्ग निवासी एक शातिर सूचीबद्ध अपराधी ने उसे फोन करके उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी है । जिसकी उसने रिकार्डिंग कर ली । उधर ऊंचाहार के तत्कालीन कोतवाल है उल्टा उसके विरुद्ध से तोड़फोड़ का मुकदमा कायम कर दिया । जिससे पूरा परिवार परेशान व भयभीत है । पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर नए कोतवाल को पूरा मामला बताते हुए साक्ष्य में रिकार्डिंग के साथ शिकायती पत्र सौंपा है ।