दिव्यांग बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए 600 रुपये का भत्ता, योगी सरकार का बड़ा फैसला

सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 13991 दिव्यांग छात्रों को स्कूल तक लाने व वापस घर ले जाने के लिए एस्कार्ट भत्ता मिलेगा।
सहायक की मदद से दिव्यांग छात्र आसानी से विद्यालय पहुंच सकेंगे। योजना के तहत 8.39 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। फिलहाल इन गंभीर व बहु दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रति महीने 600 रुपये की दर से यह भत्ता दिया जाएगा। डीबीटी के माध्यम से 10 महीने की धनराशि जारी की जाएगी।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का कहना है कि समावेशी शिक्षा के इस मॉडल को मजबूत बनाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांग विद्यार्थी जब सामान्य विद्यार्थी के साथ बैठकर पढ़ेंगे तो उन्हें बेहतर माहौल मिलेगा। प्रेरणा व समर्थ पोर्टल की मदद से ऑनलाइन सत्यापन की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों की पात्रता के साथ ही उनके 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र की भी ऑनलाइन जांच होगी।
उधर, 9 जिलों में स्थित छात्रावासों की सुविधाएं अब और बेहतर की जाएंगी। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुरक्षण योजना के अंतर्गत करीब 5 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इससे प्रयागराज, बहराइच, गोंडा समेत अन्य जिलों में छात्रावासों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
इन 9 जिलों के छात्रावासों में बढ़ेंगी सुविधाएं
इस योजना के तहत लखनऊ, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, मेरठ, संत रविदासनगर के छात्रावासों का अनुरक्षण किया जाएगा। इन जिलों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले पिछड़े वर्ग के छात्रों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। इस अनुरक्षण कार्य में भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, विद्युत व पेयजल व्यवस्था जैसी आवश्यक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।
इन प्रमुख संस्थानों में होंगा काम
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ
राजकीय पॉलिटेक्निक, हण्डिया, प्रयागराज
सर्वोदय इंटर कॉलेज, मिहीपुरवा, बहराइच
लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोंडा
इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्रयागराज
वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महोबा
राजकीय इंटर कॉलेज, हमीरपुर
राजकीय के.जी.के. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद
काशीनरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर, संतरविदासनगर
फैज-ए-आम इंटर कॉलेज, मेरठ


