Raibareli-गंगा में डूबे युवक को एसडीआरएफ टीम ने ढूंढा

Raibareli-गंगा में डूबे युवक को एसडीआरएफ टीम ने ढूंढा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

डलमऊ संवाददाता डलमऊ कस्बे के श्मशान घाट पर गुरुवार को गंगा स्नान करने के दौरान गंगामें डूबे युवक एसडीआरएफ टीम ने 24 घंटेके बाद ढूंढ निकाला है। श्मशान घाट से डूबे युवक को टीम ने करीब 10 किलोमीटर दूर लूक चांदपुर घाट मे ढूंढ निकाला, युवक का शव जैसे ही एसडीआरएफ टीमको मिला, टीम ने तत्काल इस मामले की सूचना परिजनों के दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमके लिए भेज दिया। गंगा में डूबे युवक का शव मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डलमऊ श्मशान घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंचे परिवारजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के  शमशान घाट पर पूरे दिखित बहादुरपुर थाना जायस जिला अमेठी के रहने वाले दिव्य प्रताप सिंह उर्फ रजत सिंह 21वर्ष पुत्र दिग्विजय सिंह अपने परिवार के बाबा सुरेश बहादुर सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आया हुआ था। क्रिया कर्म के बाद युवक स्नान करने लगा तभी गहरे जल में चला गया जिससे वह डूब गया। साथी लड़के ने डूब रहे युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवक डूब चुका था । स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दिया। पुलिस की सूचना पर गोताखोरों ने डूबे हुए युवक की तलाश की लेकिन पता नहीं चला शुक्रवार को पुलिस और एसडीआर की टीम ने गंगा में डूबे युवक को खोज निकाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।