रायबरेली-सरकारी जमीन पर जबरन बन रहे भवन , राजस्व विभाग है उदासीन

रायबरेली-सरकारी जमीन पर जबरन बन रहे भवन , राजस्व विभाग है उदासीन

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-क्षेत्र के हटवा गांव के पास स्थित सरकारी भूमि पर गांव के तीन लोग जबरन कब्जा करके भवन निर्माण कर रहे हैं । मामले में शिकायत के बावजूद राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । जिससे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जारी है ।
      गांव के पास आबादी से जुड़ी हुई भूमि संख्या 371 राजस्व अभिलेखों में नवीन परती दर्ज है । इस जमीन पर गांव के तीन लोग भवन निर्माण कर रहे हैं । जो लोग कब्जा कर रहे हैं उनके पास गांव में पहले ही मकान है , जबकि गांव में कई लोग ऐसे हैं जो खुले आसमान के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं , उनके पास रहने की कोई जगह नहीं है । गांव के देवनाथ तिवारी ने बताया कि इसी भूमि से जुड़ी हुई उनकी पैतृक जमीन है । यह लोग उस जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने इस मामले में एसडीएम से शिकायत से शिकायत की है । किंतु इसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।