रायबरेली-पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष , सात लोग घायल

रायबरेली-पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष , सात लोग घायल

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 7 लोग घायल हो गये, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, दोंनो पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मामला कल्यानपुर मजरे डेलौली गाँव का है।गाँव निवासी दिनेश कुमार व ननकऊ पूर्व में विवाद हुआ था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी भी रहती है।रविवार की रात दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।और थोड़ी ही देर में दोंनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चलने लगी और दोंनो पक्षों ने एक दूसरे को मारपीट कर घायल कर दिया।
जिसमें एक पक्ष से दिनेश कुमार 45 वर्ष, उनकी पत्नी राजपति 40 वर्ष, बेटा अभयराज 21 वर्ष व मां मैका देवी 75 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से ननकऊ का बेटा धीरज 27 वर्ष, व उनके दामाद मथुरा 35 वर्ष व उनका भाई लवकुश 27 वर्ष निवासी गंगेहरा गुलालगंज घायल हो गये।परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से लवकुश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।