रायबरेली-एक्सप्रेस वे की आईटीडी कंपनी का श्रमिक मिक्सर मसीन में घायल,,

रायबरेली-एक्सप्रेस वे की आईटीडी कंपनी का श्रमिक मिक्सर मसीन में घायल,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगी आईटीडी कंपनी का एक श्रमिक मिक्सर मसीन में फंसकर घायल हो गया । उसको सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है ।
       निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस वे में काम करने वाली आईटीडी कंपनी में स्थानीय श्रमिकों को बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराया जा रहा है। जिसका खामियाजा श्रमिक भुगत रहे है । रविवार को एक श्रमिक बड़े हादसे का शिकार हो गया है । निर्माण के लिए सीमेंट गिट्टी मौरंग का मिक्सर तैयार करने वाली मसीन में काम करते समय क्षेत्र के असलाहपुर गांव निवासी हीरालाल मसीन की चपेट में आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके साथी श्रमिक तत्काल उसको लेकर सीएचसी पहुंचे , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।