रायबरेली-बरीक्षा और गोद भराई के बाद दहेज की मांग को लेकर तोड़ दिया रिश्ता

रायबरेली-बरीक्षा और गोद भराई के बाद दहेज की मांग को लेकर तोड़ दिया रिश्ता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - शादी तय होने के बाद बरीक्षा और गोद भराई की रश्म हो गई । इसके बाद वर पक्ष ने दहेज की मांग रखी और अपेक्षित दहेज न मिलने के कारण रिश्ता तोड़ दिया । पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है । 
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे मानी मजरे खोजनपुर का है । गांव के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने अपनी बहन की शादी जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव भगवान पुर जढ़ैया में तय की थी । शादी तय होने के बाद बरीक्षा की रस्म हुई और वर पक्ष द्वारा गोद भराई की रश्म भी निभाई गई । दोनो रस्मों के संपन्न हो जाने के बाद वर पक्ष ने दहेज की मांग शुरू कर दी । जबकि उन लोगों द्वारा शादी तय करते समय दहेज की कोई मांग नहीं की थी । उनके द्वारा मांगे गए दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उन लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया है । पीड़ित का कहना है कि वह बरीक्षा और गोद भराई में करीब एक लाख रुपया खर्च कर चुका है । बुधवार को पीड़ित ने मामले की तहरीर ऊंचाहार कोतवाली में की है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में वर पक्ष को बुलाया गया है । बातचीत के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।