रायबरेली-सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति से टकराया बाइक सवार , मौत

रायबरेली-सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति से टकराया बाइक सवार , मौत

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति से टकराकर सड़क पर फिसलकर गिर गया । जिसकी सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।
   यह हादसा सोमवार की रात ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीकरगढ़ चौराहा के पास हुआ है । कोतवाली क्षेत्र के गांव उधवामऊ निवासी युवक जितेंद्र कुमार सोमवार की शाम किसी काम से बाइक द्वारा ऊंचाहार आया हुआ था ।जहां से वह देर रात वापस जा रहा था ।बताया जाता है कि बीकरगढ़ चौराहा के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ति खड़ा था ,जितेंद्र अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति से टकराकर सड़क पर फिसल गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया ।अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना मेमो द्वारा ऊंचाहार कोतवाली को दी। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।