रायबरेली-खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया अभिनंदन

रायबरेली-खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया अभिनंदन
रायबरेली-खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया अभिनंदन

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ऊंचाहार द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर नववर्ष की बधाई दी गई। ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में अध्यक्ष हरिशरण मौर्य  एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने नए वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने संगठन  द्वारा शिक्षक हित में खंड शिक्षा अधिकारी से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का  अनुरोध किया।

      खंड शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे शिक्षक हित में सदैव कार्य करती रहेंगी।इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष कमलेंद्र प्रताप सिंह, सोसाइटी डायरेक्टर वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, लाखन सिंह, राघवेंद्र सिंह , अतीश कुमार,महेश कुमार, छोटेलाल ,महिला उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव, आशा मौर्य अंजू यादव सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।