महराजगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक का नया कारनामा

महराजगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक का नया कारनामा
महराजगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक का नया कारनामा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484


महराजगंज कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर रूपये न मिलने पर एक युवक  के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित युवक की मां ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
      मंगलवार को क्षेत्राधिकारी इन्द्रपाल सिंह को शिकायती  पत्र देते हुए मुरैनी गांव की अमरावती पत्नी शिवमोहन सिंह ने बताया है कि उसके पति कैंसर पीड़ित हैं , 7 सितंबर को उसके पुत्र राहुल सिंह और गांव के ही सियाराम यादव के बीच कुछ कहासुनी हो गयी जिसके बाद पुलिस ने दोनो को थाने में बिठा लिया। मामले में मेरे व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की उपस्थित में दोनो में सुलह की सहमति बनने के बाद मामले को देख रहे उपनिरीक्षक दिनेश गोस्वामी ने पीड़ित महिला से 20 हजार रूपये मांगे और कहा कि यदि पैसा नही दोगी तो तुम्हारे लड़के को किसी लड़की के  मामले में फसा कर जेल भेज देंगे ।  डरी सहमी महिला ने जैसे तैसे 7 हजार रूपये की व्यवस्था कर दरोगा को दिया। जिसके बाद भी दरोगा ने पीड़ित महिला के पुत्र का 14 सितंबर को धारा 151 में चालान कर दिया जिसके बाद महिला ने एसडीएम कोर्ट से बेटे को जमानत पर छुड़ा लिया। इधर पूरा पैसा न मिलने से क्षुब्ध दरोगा ने 16 सितंबर को उसके पुत्र राहुल सिंह के विरूद्ध अवैध चाकू रखने की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि पीड़ित महिला का कहना है कि जमानत करवाने के दूसरे दिन ही वह अपने बेटे को लेकर रिस्तेदार के घर चली गयी और 25 सितम्बर को जब वापस आयी तो उसे जानकारी हुई कि उसके पुत्र के विरूद्ध मुकदमा लिखा गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।