रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत वा एक घायल

रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत वा एक घायल

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

बछरावां- रायबरेली- स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बे के पटेल नगर कॉलोनी इंडियन बैंक के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीर की सूचना द्वारा मृतक को घायल को स्थानीय सीएससी पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा एक युवक को मृतक घोषित कर वह दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया पूर्ण जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के कस्बे में उसे समय हादसा हो गया जब बर्तन बेचकर फेरी करने वाले दो युवक एक मुरली पुत्र श्री बाबू निवासी पटना वा हरिशंकर पुत्र अज्ञात निवासी औरैया मोटरसाइकिल से हाल  निवास स्थान लालगंज रोड से स्वाद ढाबा बगाही मोड भोजन लेने जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात बहन ने मोटरसाइकिल सवारो को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि जिस स्थान पर मोटरसाइकिल की टक्कर हुई वहां पर किलोमीटर का बोर्ड उखाड़ कर बाहर हो गया राहगीरों की सूचना पर घायल वा मृतक को बछरावां सीएससी पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने हरिशंकर को मृत्यु घोषित कर मुरली को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं कोतवाल का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है विधिक कार्यवाही की जा रही है