Raibareli-अनियंत्रित बाइक ने पैदल चल रहे वृद्ध को मारी टक्कर महिला समेत तीन घायल

Raibareli-अनियंत्रित बाइक ने पैदल चल रहे वृद्ध को मारी टक्कर महिला समेत तीन घायल

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो -7007782057
   9838 3927 47




रायबरेली-बछरावां-गुरुवार शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल चल रहे वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें वृद्ध की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया है।
 बाइक सवार युवक राम अचल उम्र 20 वर्ष पुत्र रामनाथ निवासी कनेरी थाना नगराम जनपद लखनऊ अपनी बहन आशा पत्नी श्रीपाल ग्राम सरौरा थाना क्षेत्र बछरावां जनपद रायबरेली को भेजने उसकी ससुराल जा रहा था। तभी सड़क पर पैदल चल रहे श्यामलाल उम्र 75 वर्ष पुत्र प्रसादी निवासी दोस्तपुर थाना बछरावां को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक में बैठी महिला समेत तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों के मदद से एंबुलेंस से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वृद्ध की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।