रायबरेली-सूखने के लिए कपड़ा डालते समय करंट की चपेट में आई युवती

रायबरेली-सूखने के लिए कपड़ा डालते समय करंट की चपेट में आई युवती

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - सूखने के लिए कपड़ा तार पर डालते समय विद्युत करंट की चपेट में एक युवती आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई ।उसे सीएससी में भर्ती कराया गया है ।
      यह घटना बुधवार की दोपहर हुई ह क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल निवासी सनी की पत्नी श्रीदेवी (22 वर्ष) अपने घर के सामने लगे हुए तार पर सूखने के लिए कपड़े डाल रही थी। तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि यह तार कहीं से विद्युत लाइन की संपर्क में था।जिसके कारण इस तार में भी विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था ।इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसी युवती को लेकर परिजन सीएससी पहुंचे। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।