रायबरेली-शारदा नहर में फिर बहता मिला महिला का शव

रायबरेली-शारदा नहर में फिर बहता मिला महिला का शव

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शारदा सहायक नहर में एक सप्ताह में दूसरा शव बहता हुआ दिखाई दिया । यह किसी महिला का शव था।  लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव प्रतापगढ़ जिले की सीमा में जा चुका था।
शनिवार को क्षेत्र के मनीरामपुर पुल के पास शारदा सहायक नहर में एक अर्द्धनग्न अवस्था में महिला का बहता हुआ शव ग्रामीणों को दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, पानी के तेज बहाव के चलते शव प्रतापगढ़ जिले की सीमा में जा चुका था।लगभग एक सप्ताह पूर्व भी एक युवक का नहर में बहता हुआ शव दिखाई दिया था। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व एक युवक का शव शारदा सहायक नहर में बहता हुआ गोसाईं का पुरवा गांव के सामने दिखाई दिया था , तब सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने की जहमत नहीं उठाई और शव बहकर प्रतापगढ़ की सीमा में पहुंच गया था। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था लेकिन शव आगे जा चुका था।