डाक अधीक्षक ने बुलाई रायबरेली मंडल के सभी डाकपालों की बैठक*

डाक अधीक्षक ने बुलाई रायबरेली मंडल के सभी डाकपालों की बैठक*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

*व्यवसाय समीक्षा बैठक में की अहम बिंदुओं पर बात, अधिक से अधिक लोगों को डाकघर की योजनाओं का लाभ देने पर दिया जोर*


रायबरेली-अधीक्षक डाकघर रायबरेली मंडल पुरुषोत्तम नाथ ने रविवार को रायबरेली मंडल के सभी डाकपाल एवं उपडाकपाल की एक बैठक बुलाई जिसमें अप्रैल माह से अगस्त माह तक के व्यवसाय की समीक्षा की गई। अधीक्षक डाकघर ने सभी डाकपाल एवं उप डाकपाल से उनके कार्यालय में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा एवं सभी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक व्यवसाय डाकघर में बढ़ाकर सरकार के राजस्व में इजाफा करें एवं जनता को भी सरकारी योजनाओं को लाभ देने का प्रयास करें। 


यथा अधीक्षक डाकघर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति आप के कार्यालय में स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री बुक करवाने आता है और उसके पास भुगतान हेतु खुले पैसे नहीं होते हैं तो ज्यादा से ज्यादा यह प्रयास किया जाए कि भुगतान क्यूआर पेमेंट के माध्यम से लिया जाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड के बारे में जागरूक किया जाए, और उन्हें यह बताया जाए कि डाकघर में भी सभी सेवाएं उपलब्ध है। किसी व्यक्ति को बैंक से अपना पैसा डाकघर में स्थानांतरित करना है तो उन्हें एनईएफटी और आरटीजीएस के बारे में बताया जाए जिससे कि चेक लगाने के बजाय ग्राहक त्वरित ही अपना धन डाकघर में स्थानांतरित कर सकें। अधीक्षक डाकघर ने सभी कार्यालयों द्वारा अर्जित व्यवसाय एवं उन्हें आवंटित लक्ष्यों का जायजा लिया एवं लक्ष्य की शतप्रतिशत प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ ने की, कार्यक्रम के दौरान सहायक अधीक्षक डाकघर योगेश कुमार, सोमनाथ यादव,राजेश तिवारी समेत अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।