रायबरेली-अपनी मांग को लेकर किसानों ने भरी हुंकार , निकाली बाइक रैली

रायबरेली-अपनी मांग को लेकर किसानों ने भरी हुंकार , निकाली बाइक रैली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर रविवार को एक विशाल बाइक मार्च का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष शिव प्रताप मौर्य के नेतृत्व में निकाली गई यह रैली निकाय कार्यालय से शुरू होकर बस स्टॉप और मुख्य चौराहे से होते हुए तहसील प्रांगण में स्थित गांधी प्रतिमा तक पहुंची।

किसानों की प्रमुख मांगों में NPFAM ड्राफ्ट को वापस लेने और MSP पर कानूनी गारंटी शामिल रही। विशेष रूप से किसान NDA-2 सरकार द्वारा 9 दिसंबर 2021 को दिए गए MSP C2 प्लस 50�की कानूनी गारंटी और ऋण माफी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से कई प्रमुख वकील जैसे एडवोकेट पुष्कर पाल, एडवोकेट अर्चना, एडवोकेट अश्वनी, एडवोकेट संजय और एडवोकेट राम विलास ने भाग लिया। इनके अलावा जगजीवन लाल, इन्द्रेश कुमार, ललित कुमार, विमलेश पंडा, दशरथ, सीमा, पुतान, कल्लू और आदित्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मार्च में हिस्सा लिया। मार्च के समापन पर प्रतिभागियों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।