आखिर रायबरेली के वो दो कौंन से विधायक है जिन्होंने मंत्री को लिखा पत्र

आखिर रायबरेली के वो दो कौंन से विधायक है जिन्होंने मंत्री को लिखा पत्र
आखिर रायबरेली के वो दो कौंन से विधायक है जिन्होंने मंत्री को लिखा पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


ऊचांहार विधायक मनोज पाण्डेय व नि.वर्तमान सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के लिए मंत्री जयवीर सिंह को लिखा पत्र

करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत की अगुवाई में लगातार की जा रही थी महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग, कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन

रायबरेली- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत भारत के वीर पुरुष महाराणा प्रताप की मूर्ति रायबरेली जनपद के लालगंज मे नया बाईपास तिराहा पर स्थापित करने की लगातार मांग कर रहे थे और इस मांग को अधिक बल तब मिल गया जब रायबरेली के ऊचांहार विधानसभा से विधायक/पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय तथा सरेनी विधानसभा क्षेत्र के नि.वर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिख महाराणा प्रताप की मूर्ति लालगंज मे स्थापित कराने को कहा कि इससे निश्चित ही महाराणा प्रताप के शौर्य को सम्मान मिलेगा तो हमसभी के लिए गर्व की बात होगी। जिसपर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राजपूत की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, आल इंडिया इस्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष राममिलन शर्मा, समाजसेवी राहुल वर्मा ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह से लखनऊ आवास पर भेट कर पूर्व/वर्तमान विधायकों के पत्र देते हुए प्रमुखता से अपनी बात कहां जिसपर मंत्री जयवीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना करा दी जाएगी तथा अपने स्टाफ को मूर्ति स्थापना के लिए कार्ययोजना मे जोडने को कहा वहीं दूसरी ओर जैसे ही जनपद रायबरेली में खबर पहुंची प्रबुद्धजनों ने सराहना जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ इस मुहीम मे जुड़े युवाओं की करते हुए हौसला बढाया कि जहां लोग भीषण गर्मी में निकलना नहीं चाहते वहीं युवा महाराणा प्रताप की स्थापना कराने के लिए बिना कुछ परवाह किए संघर्ष कर रहे है जो बधाई के पात्र है ।