रायबरेली-दो दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर , अंधेरे में हजारों की आबादी,,,

रायबरेली-दो दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर , अंधेरे में हजारों की आबादी,,,

-:विज्ञापन:-



            रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -दो दिन से कई गांवों की हजारों की आबादी अंधेरे में है । भीषण गर्मी से लोग बेहाल है । बिजली विभाग के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं, ऐसे में लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है ।
      मामला क्षेत्र के गांव सवैया राजे का है । इस गांव से पूर्व भैसासुर सवैया के पास लगा एचटी लाइन का ट्रांसफार्मर जल गया है । ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी । इसके बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है । बताया जाता है कि इस ट्रांसफार्मर से आसपास के कई गांवों को आपूर्ति की जाती है । इसी से किसानों की ट्यूबवेल भी संचालित होती है । ट्रांसफार्मर जल जाने से हजारों की आबादी अंधेरे में है । उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है । किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं , किंतु बिजली विभाग के जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए है । जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है । भैंसासुर सवैया गांव के चंद्रप्रकाश ने बताया कि बिजली विभाग के लोग गांव में उपभोक्ताओं से चंदा वसूली कर रहे हैं । उनका कहना है कि नए ट्रांसफार्मर के लिए जब तक सभी लोग चंदा नहीं देंगे तब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा ।