Raibareli-सूबेदार स्वर्गीय गंगाधर यादव स्मारक के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Raibareli-सूबेदार स्वर्गीय गंगाधर यादव स्मारक के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली

- जनपद रायबरेली के डलमऊ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे मोहन उर्फ विजयी मंजरे लोदीपुर उतरावा डलमऊ में दिन और रात का वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे आर पी यादव थे एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता एवं संस्थापक सदस्य राजेश चंद्र रहे और कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के आयोजन दीपांकर यादव जिला उपाध्यक्ष योजन सभा समाजवादी पार्टी रायबरेली ने किया और इसके उपरांत मुख्य अतीत आरपी यादव ने खिलाड़ियों से ग्राउंड में जाकर परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेलने से खिलाड़ियों का विकास होता है तथा खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए तथा इस खेल से बच्चों द्वारा ब्लॉक तहसील जिला एवं प्रदेश में अपने साथ-साथ क्षेत्र एवं गांव का नाम रोशन करते हैं इसके अलावा विशिष्ट अतीत के रूप में पधारे समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं प्रांतीय नेता राजेश चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों द्वारा इस वॉलीबॉल को खेलने से मानसिक एवं शारीरिक का विकास होता है और खेल को दोष एवं भावना से नहीं खेलना चाहिए इसके अलावा कंट्री के रूप में डलमऊ क्षेत्र में प्रख्याता रामकरन शर्मा द्वारा सफल संपादन किया गया तथा उनके सफल संपादन को लेकर क्षेत्रीय लोगों के अलावा खिलाड़ियों ने भर भर प्रशंसा किया और उनको बधाई दिया तथा इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लोदीपुर उतरावां कर्कसा पूरे विजई सिंह नाथ खेड़ा पूरे भागू रोखा भूपगंज चूल्हा अम्बा चक मलिक भीटी घोरवारा बरादर पूरे शिवा सहित 22 टीमों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा किया जिसमें खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का दम खम क्षेत्रीय दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया तथा इस खेल को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने उनकी बहुत-बहुत प्रशंसा किया जिसमें प्रख्यात रूप से वॉलीबॉल खिलाड़ियों में रोहित सिंह संजय सैनी विभु सिंह अजीत कुमार ज्ञानेंद्र सिंह सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को अनवरत जारी रखा और निर्णायक के रूप में राजू सिंह संजय सैनी इतिहास खिलाड़ियों ने निर्णायक भूमिका में इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता को संपन्न कराया।                                              और इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव शेखर यादव सर्वेंद्र यादव विधानसभा उपाध्यक्ष सरेनी विमल कुमार यादव रामनाथ यादव विधानसभा अध्यक्ष सरेनी समाजवादी पार्टी पिंटू यादव प्रदेश सचिव एवं ग्राम प्रधान आलमपुर वृंदावन यादव पूर्व प्रधान उत्तर गौरी गंगा सागर यादव पूर्व प्रधान लोदीपुर उतरावां सुनील द्विवेदी हनुमत सिंह अनमोल देवेश कुमार शिवेंद्र यादव वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र यादव भागीरथी इंटर कॉलेज मुरादाबाद इंजीनियर सुमित यादव दीनू सिंह मुन्ना यादव नीरज यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण एवं इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के संरक्षक अवधेश यादव एवं राकेश यादव ने आए हुए आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय खिलाड़ियों के अलावा दर्शक गण मौके पर उपस्थित थे