रायबरेली-राम बिहारी हत्याकांड में दो लोगों को उम्रकैद और 50 हजार अर्थदंड

रायबरेली-राम बिहारी हत्याकांड में दो लोगों को उम्रकैद और 50 हजार अर्थदंड

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

.18 साल बाद आया फैसला 

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के राम बिहारी हत्याकांड में 18 साल बाद न्यायालय ने फैसला सुनाया है। इसमें दो सगे भाइयों को उम्र कैद और 50-50 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है।
      घटना सन  2006 की है ।इस हत्याकांड में क्षेत्र के हमीदपुर बड़ा गांव निवासी राजकुमार तिवारी और उनके भाई राजेश तिवारी के विरुद्ध ऊंचाहार कोतवाली में हत्या का मामला पंजीकृत किया गया था। उसके बाद साक्ष्य संकलन और पर्यवेक्षण के आधार पर दोनों के विरुद्ध पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया ।लंबे समय तक गवाहों का न्यायालय में बयान होता है । न्यायालप ने साक्ष्यों की सत्यता को परखा  अब 18 साल बाद न्यायालय ने इस हत्याकांड में दोनों भाइयों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है ।साथ ही दोनों पर 50-50 हजार  का जुर्माना लगाया गया है।