रायबरेली-ऊंचाहार समाधान दिवस में आई दस शिकायतें , एक हुई निस्तारित

रायबरेली-ऊंचाहार समाधान दिवस में आई दस शिकायतें , एक हुई निस्तारित

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -शनिवार को कोतवाली में संपन्न हुए समाधान दिवस में कुल दस शिकायतें आई है । जिसमें से एक शिकायत का त्वरित निस्तारण किया गया है , शेष नौ शिकायतों को जांच और कार्रवाई के लिए भेजा गया है ।
     शनिवार को ऊंचाहार कोतवाली में नायब तहसीलदार ऋतुराज नागर की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ । इस दौरान जनशिकायतों को कोतवाल अनिल कुमार सिंह के साथ मिलकर सुना गया । सुबह दस बजे से दो बजे के मध्य कुल 10 शिकायतों को पंजीकृत किया गया है । जिसमें से एक शिकायत का तत्काल समाधान किया गया । अन्य नौ शिकायतों को कार्रवाई और जांच के लिए संबंधित को संदर्भित किया गया है। इस मौके पर लेखपाल सितेश सिंह, हज तिवारी,प्रमोद गुप्ता,दिपक गर्ग, रुपेश मौर्या, उदित जयसवाल, आलोक अवस्थी, तनवीर आदि मौजूद रहे।