Raibareli-उत्थान समिति द्वारा मतदाता जागरूकता होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न

Raibareli-उत्थान समिति द्वारा मतदाता जागरूकता होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न
Raibareli-उत्थान समिति द्वारा मतदाता जागरूकता होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला 

 रायबरेली: कसौधन उत्थान समिति द्वारा मतदाता जागरूकता होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम इंदिरा गांधी सभागार में मार्च कश्यप जी की प्रतिमा पर गणेश प्रसाद गुप्ता, सुंदरलाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, ओंकारनाथ गुप्ता ,अंजनी गुप्ता, देवी कुमार गुप्ता ,राधेश्याम गुप्ता के द्वारा माल्यार्पण पूजन अर्जन के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, बच्चों के रैंप शो के पश्चात ग्रुप डांस जय श्री राम, शिव तांडव, घर मोरे परदेसिया, इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी, हम हिंदुस्तानी, जिंदगी एक सफर है सुहाना,होली गीत, डांस पर चांस, झूठ बोले कौवा काटे क्यों आगे पीछे डोलते हो जीत पर बच्चों ने धमाल मचा दिया पूरा सभागार तालिया की गड़गड़ाहट  से गूंज रहा था इस मौके पर पूर्व में आयोजित बुद्धि परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए बच्चों को पुरस्कार दिया गया साथ ही साथ हाई स्कूल इंटर एवं प्रतियोगिकी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों अर्पिता ,प्रत्यक्ष, प्रशंसा, प्रांजल,प्रेरणा वर्धन को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन करते हुए संरक्षक अतुल गुप्ता ने सभी लोगों से अपील की गई, रायबरेली


 में 20 मई को होने वाले मतदान में अवश्य भागीदारी करते हुए मतदान करें, रैंप शो में रैंप शो में शौर्य, समृद्धि राघव, अविका ,अभिराम विनर, कृषिका आयांश, आरो रनरअप रहे, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशंसा, संस्कार, श्रद्धा गुप्ता ,अविका, आरुष, प्रियांशी, आकृति, समृद्धि, शांभवी ,अर्पिता, वृंदा ,श्री गुप्ता, अगम्या गुप्ता, अविका गुप्ता, दिव्यांशी गुप्ता, संस्कृति गुप्ता, समृद्धि गुप्ता, अर्नव गुप्ता, माधवी, वंशिका, वृंदा, गौरी, प्रत्यक्ष, संस्कार, ने चार चांद लगाएं,कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता, स्वप्निल कसौधन, चंद्र प्रकाश गुप्ता ,निखिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, सुधा गुप्ता ,सुनीता गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, भावना गुप्ता ,राखी ,आरती का विशेष सहयोग रहा।