रायबरेली-पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर , हुई मौत

रायबरेली-पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर , हुई मौत

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है, वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
गंगेहरा गुलालगंज गाँव निवासी प्रेम सरोज 45 वर्ष शाहजहांपुर स्थित ईट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था।लगभग 15 दिन पूर्व वो घर आया हुआ था।शनिवार की सुबह वो किसी कार्य से बाबूगंज बाजार गया हुआ था,जहां से वापस घर लौट रहा था।तभी घर के पास ही सामने से आ रही पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताते हैं कि पिकअप को ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही खड़ा करवा दिया है।घटना के बाद से परिजनों का रोरोरोकर बुरा हाल है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया था।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।