Raibareli-शराब के नशे में तालाब में गिरा युवक मौत

Raibareli-शराब के नशे में तालाब में गिरा युवक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तालाब में दो दिनो से लापता युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंभ मच गया। स्थानीय लोगों ने आनंन फानन इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौदह मील के पास स्थित तालाब में रविवार को सुबह 8:30 बजे 5 जुलाई से लापता युवक शिवकुमार 35 वर्ष पुत्र राम रतन निवासी पूरे ठाकुराइन मजरे नरसवां का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित चौदह मील तालाब के पास मिलने पर घर में कोहराम मच गया। बीते दो दिनों से युवक लापता था। मृतकके बड़े भाई शेरू ने पुलिस को दिये गये तहरीर मे बताया कि मृतक शराब बहुत पिता था। शराब के नशे में तालाब में गिरने से उसके भाई कीमौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने युवक शराब के नशे में तालाब में गिर गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।