रायबरेली-जिला जज व डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

रायबरेली-जिला जज व डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली व मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद (प्रयागराज) के निर्देशों के अनुपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कैदियों की समस्याओं को सुना गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के पाकशाला में बन्दियों को दिये जाने वाले बने खाने का भी अवलोकन किया गया। जिला जज व जिलाधिकारी ने कहा कि जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुअल के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।
          जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा कारागार की अनुशासन व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
      इस अवसर पर जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर सहित संबंधित कार्मिकगण उपस्थित रहें।