रायबरेली-तीस जुलाई को ऊंचाहार से बाबा धाम के लिए रवाना होगा कांवड़ियों का जत्था

रायबरेली-तीस जुलाई को ऊंचाहार से बाबा धाम के लिए रवाना होगा कांवड़ियों का जत्था

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -सावन का महीना आने वाला है । भगवान शिव की पूजा आराधना के समर्पित इस माह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है । बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए ऊंचाहार से कांवड़ियों का जत्था जाएगा , जो तीस जुलाई की शाम को ऊंचाहार से रवाना होगा ।
     खोजनपुर गांव के पूर्व प्रधान लालचंद कौशल के नेतृत्व में जाने वाले कांवड़ियों के जत्थे में करीब साठ लोग शामिल होंगे । यह जत्था तीस जुलाई की शाम बस द्वारा ऊंचाहार चौराहा से रवाना होगा । करीब सात दिन के सफर के बाद 6 अगस्त को यह जत्था वापसी करेगा । कावड़ियों की इस यात्रा में मुंडीपुर निवासी अमृतलाल शुक्ल , संजय शुक्ल और शीतला प्रसाद मौर्य की विशेष भूमिका है । इस यात्रा को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह और उल्लास है । लालचंद कौशल ने बताया कि विगत कई दशक से यह कांवड़ यात्रा निरंतर चल रही है । जिसमें शिव भक्त बाबा धाम में जलाभिषेक करके पुण्य अर्जित करते हैं और बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं ।