रायबरेली-बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर , हालत नाजुक

रायबरेली-बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर , हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-




       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - सड़क के किनारे खड़े बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
   यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के पास हुआ है । प्रयागराज के हंडिया निवासी अमित कुमार बुधवार की सुबह बाइक से लखनऊ की ओर जा रहे थे । रास्ते में तिवारीपुर के पास सड़क के किनारे वह खड़े थे । तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी । जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने उसे उठाया और सीएचसी पहुंचाया । जहां उसका इलाज किया गया है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में एक युवक लाया गया था । उसका इलाज किया गया है ।