यातायात सुरक्षा वन नियमों की जानकारी दे रहे ट्रैफिक इंचार्ज

यातायात सुरक्षा वन नियमों की जानकारी दे रहे ट्रैफिक इंचार्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484



यातायात जागरूकता माह के तहत जनपद रायबरेली यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूली वाहनों में लगे गति नियंत्रक यंत्र, अग्निशामक यंत्र चेक करते हुए चालक एवं परिचालक को प्रशिक्षण दिया गया तथा यातायात पुलिस की पाठशाला के माध्यम से आम जनता को नियमों व यातायात चिन्हों के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट स्टीकर वितरित किए गए। आम जनमानस से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलायें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, हमेशा अपने बायें चलें, उतावलेपन से वाहन न चलायें, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ें, स्टंट बाइकिंग न करें, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें एवं जेब्रा लाइन एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए कुल 306 वाहनों का चालान व 4,96,500/- रूपये का जुर्माना लगाया गया।