Raibareli-ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के आमने सामने भीषण टक्कर

Raibareli-ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के आमने सामने भीषण टक्कर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
मो- 945 1130 505



सलोन-कोतवाली सलोन क्षेत्र के बगहा से जोधी का पुरवा जाने वाली माइनर पर ईदगाह के निकट मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर बैठी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना ऊंचाहार क्षेत्र के बसवई मजरे उमरन गांव निवासी आवेश पुत्र कमलेश अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 ए एक्स 5902 पर अपने घर से सुनील पुत्र कमलेश तथा 60 वर्षीय दुलारा पत्नी अमृतलाल को रविवार को बैठाकर बगहा से जोधी का पुरवा नहर मार्ग से जा रहा था जैसे ही वह बगहा गांव के पास बने ईदगाह के पास पहुंचे थे उसी बीच जो धी का पुरवा की तरफ से ट्रैक्टर से मिट्टी लादकर आ रहे ट्रैक्टर से दोपहर लगभग 2:00 बजे आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी बृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया वही मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति सकुशल बच गए। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर मौके से छोड़कर फरार हो गया इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।