Raibareli-मुसाफिरों को लेकर जा रही रोड़वेज बस में पिकअप ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,एक घायल*

Raibareli-मुसाफिरों को लेकर जा रही रोड़वेज बस में पिकअप ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,एक घायल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*घायल महिला को इलाज हेतु ले जाया गया सरकारी अस्पताल,हालत सामान्य*

*पिकअप छोड़कर मौके से भागा चालक*



सरेनी-रायबरेली-यात्रियों को लेकर रायबरेली जा रही रोडवेज की बस में पाइप व सीमेंट की चादर लदी पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी,जिससे बस का पिछला शीशा टूट गया व पिछली सीट पर बैठी महिला सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई!मिली जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के तहत सरेनी-लालगंज हाइवे पर रमईपुर गांव के पास यह हादसा हुआ!रोडवेज बस संख्या-यू.पी. 33 ए.टी. 0805 बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे मुसाफिरों को लेकर सरेनी से रायबरेली जा रही थी तभी रमईपुर मोड़़ के पास पाइप व टीन की चादरों से लदे पिकप ने पीछे से टक्कर मार दी,जिससे बस का पिछला हिस्सा टूट गया तथा पिछली सीट पर बैठी हथिनासा गांव की 50 वर्षीय महिला शांती सिंह पत्नी घनश्याम सिंह घायल हो गयी,उसे 112 पुलिस ने सीएचसी सरेनी पहुंचाया!महिला के सिर में चोट लगी है,उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया!प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अमल पटेल के अनुसार महिला खतरे से बाहर है!वहीं पिकप का चालक मौके से फरार हो गया!टक्कर इतनी तेज थी कि पिकप का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया