रायबरेली-दो बाईकों की भिड़ंत में तीन घायल , एक गंभीर

रायबरेली-दो बाईकों की भिड़ंत में तीन घायल , एक गंभीर

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - दो बाईकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक ही बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं । घायलों में एक ही हालत खराब है । उसे जिला अस्पताल भेजा गया है ।
      यह हादसा क्षेत्र के गांव अकोढिया के पास हुआ है । क्षेत्र के मलकाना गांव निवासी सूरज साहू , राजू और सूरज प्रजापति एक ही बाइक से कहीं गए हुए थे । जहां से वापस लौटते समय अकोढिया गांव के पास सामने से आ रहे एक दूसरे बाइक सवार से उनकी आमने सामने भिड़ंत हो गई । जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए । आसपास के लोगों ने उन्हे उठाकर एंबुलेंस की माध्यम से सीएचसी पहुंचाया । जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया ।  घायलों में सूरज प्रजापति की गंभीर दशा को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।