रायबरेली-अविश्वास प्रताव के बावजूद प्रमुख करती रही बैठक , बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहे सदस्य

रायबरेली-अविश्वास प्रताव के बावजूद प्रमुख करती रही बैठक , बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहे सदस्य

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -अविश्वास प्रस्ताव पारित होने और मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद ब्लाक प्रमुख ने बैठक करके करोड़ों का प्रस्ताव पारित कर दिया जबकि आधे से अधिक सदस्य इस बैठक के विरुद्ध बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । 
    ज्ञात हो कि ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है । मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है । न्यायालय के पास अविश्वास प्रस्ताव के मतपत्र सुरक्षित है । मामले में 10 जुलाई को सुनवाई होनी है । इस बीच ब्लाक प्रमुख लगातार क्षेत्र पंचायत की बैठक करके कार्यों को अंतिम रूप दे रही है । गुरुवार को भी ब्लाक प्रमुख ने बैठक बुलाई थी । जिसमें 73 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से करीब 55 सदस्य बैठक में नहीं गए । इसके बावजूद बैठक करके करोड़ों रुपए के कार्यों को मंजूरी दे दी गई । उधर बड़ी संख्या क्षेत्र पंचायत सदस्य इस बैठक के विरोध में प्रदर्शन करके नारेबाजी कर रहे थे , किंतु इसका बैठक पर कोई असर नहीं पड़ा और सारी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया गया । विरोध प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों में अभिलाष चंद्र कौशल , मनीष कौशल , राजेश यादव , राम कृष्ण साहू, फिरोज , राहुल , राजू , अरुण , उमेश , संगीता जायसवाल , गुड़िया देवी , सुनील कुमार , विजयपाल , रेनू देवी , संदीप कुमार , सुमन देवी , अर्जुन प्रसाद , आशा देवी , सुनीता , संजय आदि मौजूद थे ।