रायबरेली:दबंगों द्वारा मुकदमें में जबरन सुलह का दबाव बनाने को लेकर घर में घुसार की मारपीट।

रायबरेली:दबंगों द्वारा मुकदमें में जबरन सुलह का दबाव बनाने को लेकर घर में घुसार की मारपीट।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 




ऊंचाहार, रायबरेली। दबंगों द्वारा मुकदमें में जबरन सुलह का दबाव बनाने का विरोध करने पर घर में घुसकर युवक को  लात घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। युवक ने कोतवाली में शिकायत करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को नामजद किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोकना घाट मजरे गोकना निवासी गोविन्द मिश्रा का आरोप है की बीते चार दिसम्बर को गांव के ही उत्तम द्विवेदी आदि के विरुद्ध मारपीट का गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसपर विपक्षी उत्तम के माता–पिता उससे रंजिश रखते हैं। शुक्रवार की सुबह विपक्षी के माता पिता अपने साथी मददगार के साथ उसके घर पहुंच गए और दर्ज़ मुकदमें में सुलह समझौते का दबाव बनाने लगे मना करने पर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर पीड़ित गोविन्द के साथ मारपीट की । पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों ने उसे जान से मार देने की धमकी दी और कहा की तुम्हारी पत्नी को हम अपने घर ले जायेंगे। विदित हो कि इसके पूर्व भी यही मामला मीडिया की सुर्खियों में आ चुका है। जिसपर पीड़ित ने अपनी पत्नी के साथ भांजे पर वाहट्स एप्प पर चैटिंग, अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मुकदमें को सुलह समझौते को लेकर पीड़ित ने बहन और बहनोई समेत उनके मेली मददगारों को नाम जद करते हुए कोतवाली में शिकायत की है।कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया है की प्रर्थना पत्र मिला है जांच कराकर कर्यवाई की जायेगी।